राष्ट्रीय

JEE Main जनवरी सत्र के परिणाम किये घोषित, क्या हो अब आगे की रणनीति


नई दिल्ली : NTA (राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान) ने JEE Main जनवरी सत्र के परिणाम शनिवार, 19 जनवरी को घोषित कर दिए हैं। अभी सिर्फ पेपर I परिणाम ही जारी किये गए हैं। सभी उम्मीदवार अपने परिणाम और स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nic.in पे जाके देख सकते हैं तथा आगे के लिए उसका प्रिंटआउट भी ले सकता है। JEE Main 2019 (जनवरी सत्र) के लिए कुल 9,29,198 आवेदन आये थे जिसमें से 8,74, 469 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

JEE Main 2019 परिणाम से जुड़ी सभी ओपचारिक घोषणाओं और ख़बरों के लिए क्लिक करें 

जेईई मेन स्कोर कार्ड में इस बार अंकों की जगह परसेंटाइल दिखाया गया है। इस परसेंटाइल को निकालने के लिए NTA ने पूर्व निर्धारित पद्धति तय की हुई थी। एक महत्त्वपूर्ण सूचना या है की रैंको का आवंटन JEE Main के दोनों सत्रों के होने के बाद किया जाएगा। JEE Advanced के लिए भी चयन दोनों सत्रों के प्रदर्शन के बाद ही तय होगा। NTA ने 19 जनवरी को इस सत्र में अव्वल आने वाले छात्रों की सूची भी जारी कर दी है जिसमें कुल 15 उम्मीदवारों के नाम मौजूद हैं जिन्होंने इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल किये हैं। इससे पहले NTA ने 15 जनवरी को इस परीक्षा के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र जारी किये। उम्मीदवारों को इस बार भी अवसर दिए गए की वो उत्तर कुंजी को या फिर कम्प्यूटर द्वारा दर्ज उम्मीदवारों के उत्तरों को चुनौती दे सकें। हर प्रश्न के लिए उन्हें अतिरिक्त 1000 रुपये देने की आवश्यकता थी और चुनौती देने की आखरी समय 17 जनवरी रात 11.50 तक था। गौरतलब है की परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि पहले 31 जनवरी थी लेकिन NTA ने पहले ही इसे घोषित कर सबको चकित कर दिया।
JEE Main 2019 II
NTA अपने 19 जनवरी को जारी किये गए घोषणा पात्र में ये साफ़ कर दिया है की अप्रैल सत्र में होने वाले परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फ़रवरी से आरम्भ हो जायगी। सभी उम्मीदवार मार्च की 7 तारीख तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। NTA ने परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक का समय निर्धारित कर रखा है।
कई उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है क्योंकि NTA ने पहले ही यह साफ़ कर दिया था की दोनों सत्रों में से बेहतर प्रदर्शन ही आगे रैंक और सीट आवंटन के लिए मान्य होगा। JEE Advanced 19 मई, 2019 को रखा गया है जिसके आधार पे छात्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान, IITs में दाखिला मिल पाएगा। इसके लिए जेईई मेंन के दोनों सत्रों के प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ 2,24,000 बच्चों को चुना जाएगा।
JEE Advanced की आवेदन प्रक्रिया के सम्बंधित अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन गौरतलब है की आवेदन मई से जारी किये जाएंगे। परीक्षा को ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा और प्रश्न पत्र में कुल 3 सेक्शन होंगे।
सीट आवंटन और काउंसलिंग प्रक्रिया
JoSAA यानी संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण JEE Main और JEE Advanced के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया का आयोजन करेगी। JoSAA काउंसलिंग के कुल 7 राउंड्स होने का अंदेशा है। JoSAA काउंसलिंग का आयोजन जेईई मेन के दोनों सत्रों के समाप्ति और परिणाम घोषित करने पे किया जाएगा। इस काउंसलिंग के आधार पर सफल उम्मीदवारों को IITs, NITs, IIITs और CFTIs में दाखिला मिलेगा।
सभी छात्रों को JoSAA के लिए अलग से आवेदन भरना पड़ेगा और साथ ही संस्थान एवं कोर्सेज के लिए अपने विकल्प जोड़ने हैं। इन्ही विकल्पों और छात्रों के अर्जित रैंक के आधार पर सीटों का आवंटन होगा। यह गौर करने की बात है की रैंकों का आवंटन सिर्फ जेईई के प्रदर्शन पर होगा न की कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर। प्रक्रिया में यह बदलाव 2017 में लाया गया था। लेकिन अगर आप IITs, NITs, IIITs और CFTIs में दाखिला लेने के इच्छुक हैं तो आपको कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत (आरक्षित वर्गों के लिए 60 प्रतिशत) अर्जित करना अनिवार्य है।
JEE Main II का परिणाम 30 अप्रैल तक आने की अपेक्षा हैं जिसके बाद JEE Advanced का आयोजन होगा JoSAA 2019 का लिए ओपचारिक घोषणा पत्र जून के पहले सप्ताह तक जारी होने की अपेक्षा है। सभी इंजीनियरिंग आकांक्षियों को यह सलाह रहेगी की आधिकारिक साइट या अखबारों में आने वाले विज्ञापनों के माध्यम से जेईई मेन के सभी उपदटेस का ब्योरा अपने पास रखें।

Related Articles

Back to top button