स्पोर्ट्स

झारखंड की इंटर की छात्रा सुमति का टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन, 4 मैचों में 18 गोल दाग मचाया था धमाल

AFC Women Asia Cup : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला की फुटबॉल खिलाड़ी सुमति कुमारी का चयन एएफसी महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम में किया गया है. पिछले महीने कोच्चि में कैंप में शामिल 27 खिलाड़ियों में से 23 सदस्यों को टीम में चुना गया है. एएफसी महिला एशिया कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक महाराष्ट्र के तीन स्थानों पर होगा. फॉरवर्ड पोजिशन से खेलनेवाली सुमति पिछले महीने ढाका में आयोजित अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप में उपविजेता भारतीय टीम में शामिल थीं. इसके अलावा सुमति पिछले साल मार्च-अप्रैल में उज्बेकिस्तान में हुए फ्रेंडली फुटबॉल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

इंटर की छात्रा है सुमति
गुमला जिला के भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव की रहने वाली सुमति के पिता फिरू उरांव पेशे से किसान हैं. उनकी माता शनियारो देवी गृहिणी हैं. सुमति छह भाई-बहनों में सबसे छोटी है. बचपन से ही फुटबॉल के प्रति रुचि रखनेवाली सुमति ने गांव से अपने खेल की शुरुआत की. सुमति संत पात्रिक प्लस टू विद्यालय में इंटर आर्ट्स की छात्रा हैं. नेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए अंडर-17 में सुमति महाराष्ट्र के कोल्हापुर गई‌ जहां उसने महज चार मैचों में ही 18 गोल दागे थे. 2019 में भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-15 में तीन गोल कर सुमति ने पहचान बनायी थी. इसके अलावा फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए वह भारतीय फुटबॉल टीम के संभावितों में शामिल है.

Related Articles

Back to top button