Jio ग्राहकों को जल्द मिलेगी कॉल ड्रॉप से राहत, Airtel ने फिर दी चेतावनी
रिलायंस Jio अपने फ्री 4G डाटा वेलकम ऑफ़र को लेकर तो पिछले कई महीनों से सुर्ख़ियों में है लेकिन उसके ब्रांड के साथ कॉल ड्रॉप की समस्या एक बदनुमा दाग की तरह सामने आई है। कंपनी को लगातार ख़राब नेटवर्क की शिकायत से जूझ रही थी जिसके लिए उसने अपना नया प्लान भी पेश कर दिया है। रिलायंस ने फैसला किया है कि अपने Jio 4G के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वो अगले 6 महीने के अंदर देश भर में 45,000 मोबाइल टावर लगाएगी।
ख़बरों के मुताबिक टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ मीटिंग में रिलायंस जियो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए छह महीने में 45,000 मोबाइल टावर लगाने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि वह अगले 4 साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। नए टावर लगाने की योजना भी उस इनवेस्टमेंट का ही एक हिस्सा है।
रिलायंस जियो ने मंत्री को बताया कि वह पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर देश भर में 2।82 लाख बेस स्टेशन स्थापित कर चुका है। इसके जरिए कंपनी 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर करेगी। जियो ने आरोप लगाया है कि वो ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन, इंटरकनेक्टिविटी के मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से सहयोग न मिलने के कारण कॉल कटने की दर ज्यादा हो गई है।’
TRAI ने लगाया था टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना..
गौरतलब है कि इंटरकनेक्टिविटी पर वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया की ओर से रिलायंस जियो को सहयोग न किए जाने की शिकायत पर पिछले दिनों ट्राई ने इन कंपनियों पर 3,500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। इस मामले को सुलझाने के लिए मंगलवार को ट्राई की ओर से बुलाई गई बैठक में भी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने हिस्सा लिया। तीनों कंपनियों ने इस मसले पर अपनी राय रखी और जुर्माने की सिफारिश का विरोध किया। इस पर ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कंपनियों से इस मामले को आपस निपटाने की सलाह दी।
Airtel की Jio को चेतावनी
उधर रिलायंस जियो की सस्ती 4जी सर्विस को लेकर एयरटेल कुछ ख़ास खुश नहीं है और उसने रिलायंस को जल्दबाजी में कुछ भी न करने की सलाह दी है। एयरटेल इंडिया के सीईओ गोपाल विट्टल ने सवाल उठाया कि कब तक रिलायंस इस तरह जियो मुफ्त सर्विस देता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम रिलायंस जियो इन्फोकॉम के टैरिफ का इंतजार करना पसंद करेंगे। इसके बाद हम मार्केट की प्रतिस्पर्धा के अनुसार फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि जियो की एंट्री से छोटे खिलाड़ियों पर ज्यादा असर होगा, लेकिन इसके बाद इंडस्ट्री मजबूती और स्थिरता की ओर बढ़ेगी।
जियो की ओर से इंटरकनेक्शन को लेकर की गई शिकायत पर जुर्माने को लेकर विट्टल ने कहा कि उनकी कंपनी पर यह फाइन नहीं लगना चाहिए। इस मामले में हम टेलिकॉम विभाग और ट्राई दोनों से बात करेंगे। विट्टल ने कहा, ‘फिलहाल रिलायंस जियो फ्री सर्विस दे रहा है। एक समय के बाद वह इसकी कीमत वसूलेंगे क्योंकि आप कोई भी सर्विस लगातार मुफ्त में नहीं दे सकते। एक समय के बाद आपको अपनी नीति की समीक्षा करनी होगी और सर्विस का चार्ज वसूलना ही होगा।’