टेक्नोलॉजी

Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा VOOT और HOTSTAR एप का सब्सक्रिप्शन

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने फाइबर यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए वूट और हॉटस्टार ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन दे रही है। इससे पहले एजीएम मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइबर प्लान के साथ जल्द ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। लेकिन उस दौरान इन एप्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली थी। हालांकि, अब जियो फाइबर के गोल्ड प्लान वाले उपभोक्ताओं को ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। साथ ही यूजर्स प्रीमियम कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, जियो का कहना है कि इन एप्स को जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। तो चलिए जानते है जियो फाइबर प्लान के साथ मिलने वाले ओटीटी एप्स के बारे में…

यूजर्स 4के सेट टॉप बॉक्स के जरिए देख सकेंगे कंटेंट
आपको बता दें कि कंपनी ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन अलग-अलग शहर के यूजर्स को 4के सेट टॉप बॉक्स के जरिए देगी। वहीं, यूजर्स भी वूट और हॉटस्टार पर मौजूद प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी को आने वाले समय में इससे बहुत फायदा होने वाला है।

जियो फाइबर ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो अपने फाइबर यूजर्स को हॉटस्टार, सोनी लिव, वूट और जियो सिनेमा एप का एक्सेस देगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में यूजर्स को जी5 और सन एनएक्सटी एप का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वैसे तो यूजर्स को कनेक्शन के साथ हॉटस्टार वीआईपी की मेंबरशिप दी जाती है, जिसकी कीमत 365 रुपये है और इसकी प्रीमियम मेंबरशिप की कीमत 999 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि ओटीटी एप्स को मोबाइल या कंप्यूटर पर इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं।

इन यूजर्स को मिलेगी ओटीटी एप की सब्सक्रिप्शन
इस समय रिलायंस जियो फाइबर के कुल छह प्लान टेलीकॉम बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं, इन प्लांस की शुरुआती कीमत 699 रुपये है। हालांकि, वूट और हॉटस्टार जैसे ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन 849 रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्लान में मिलेगी। फिलहाल, 699 रुपये वाले बेस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा और जियोसावन की सब्सक्रिप्शन मिल रही है। वहीं, यूजर्स बेस प्लान को एक साल के लिए भी चुनते हैं, तो उन्हें ओटीटी एप्स का एक्सेस नहीं दिया जाएगा। दूसरी तरफ अगर यूजर्स वूट और हॉटस्टार जैसे ओटीटी एप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें 849 या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान को चुनना होगा।

जियो ने प्रिव्यू ऑफर किया बंद
रिलायंस जियो ने फाइबर को यूजर्स को झटका देते हुए पिछले महीने प्रिव्यू ऑफर को बंद कर दिया था। अब कंपनी प्रिव्यू ऑफर वाले यूजर्स को पेड प्लान में शिफ्ट कर रही हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपने यूजर्स को मुफ्त में सेट बॉक्स देने का एलान भी किया था।

Related Articles

Back to top button