टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

J&K: किश्तवाड़ शहर से हटा कर्फ्यू, लेकिन अभी बंद रहेंगे जिले के स्कूल-कॉलेज

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ शहर से शनिवार सुबह कर्फ्यू हटा लिया गया, जो कल कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने पीडीपी के जिला अध्यक्ष शेख नासिर हुसैन के पीएसओ की एके -47 राइफल छीनने के बाद लगाया था.

पीडीपी के किश्तवाड़ इकाई के जिलाध्यक्ष शेख नासिर के पीएसओ के घर में घुस कर कुछ लोगों ने उनसे एके-47 राइफल छीन ली थी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद संदिग्ध आतंकी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राइफल छीनने वालों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

घटना के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि डीडीसी किश्तवार अंगरेज सिंह राणा के अनुसार, अगले आदेश तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे जिले में हथियार छीनने की इस वर्ष यह दूसरी घटना है. इससे पहले 8 मार्च को नकाबपोश बदमाशों ने पीएसओ दलीप कुमार के शहीदी मजार स्थित आवास से एके-47 राइफल और 90 गोलियां चुरा ली थीं.

Related Articles

Back to top button