ज्ञान भंडार
J&K के मुगल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौके पर मौत


प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुंछ के पास मानसर मोड़ इलाके में मुगल रोड पर आल्टो कार से 5 लोग जम्मू की ओर जा रहे थे। इस दौरान पहाड़ी रास्ते पर मुड़ते हुए गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से करीब 250 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी का नंबर JK 18 2571 बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में सवार सभी लोग श्रीनगर से मुगल रोड के रास्ते जम्मू की ओर लौट रहे थे। हादसे के बाद सेना के जवानों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।