दिल्लीराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

JNU विवाद: दिल्ली सरकार करेगी 3 न्यूज चैनलों पर मुकदमा

phpThumb_generated_thumbnail (28)नई दिल्ली।

दिल्ली सरकार ने जेएनयू विवाद में मजिस्ट्रेट जांच के आधार पर तीन टीवी न्यूज चैनलों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। 
 
मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करने के लिए कानूनी विभाग को आदेश दे दिया गया है। जांच में पाया गया था कि इन चैनलों ने जेएनयू में नौ फरवरी को एक विवादित कार्यक्रम का ऐसा वीडियो प्रसारित किया था जिससे कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई थी। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले, एमसीपी महासचिव सीताराम येचुरी और जेडीयू नेता के सी त्यागी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और ऐसे न्यूज चैनलों पर कार्रवाई की मांग की जिन्होंने जेएनयू विवाद पर ऐसे वीडियो दिखाए जिनसे ‘छेड़छाड़Ó की गई थी। 
 
दिल्ली सरकार की ओर से कराई गई मजिस्ट्रेट जांच में पाया गया था कि हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब को भेजे गए सात वीडियो में से तीन से छेड़छाड़ की गई थी, जिसमें एक न्यूज चैनल की क्लिपिंग भी थी।
 

Related Articles

Back to top button