टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

JNU में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर एसोसिएशन से हटे 113 टीचर

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों और प्रशासन के बीच तनातनी के बाद अब जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन (JNUTA) में फूट पड़ गई है. टीचर्स का आरोप है कि टीचर्स संघ ने जेएनयू को आज़ादी ब्रिगेड बना दिया है. इसी नाराजगी के चलते 113 टीचर इस एसोसिएशन से अलग हो गए हैं.

टीचर्स ने JNUTA पर छात्रों के बीच मौजूद असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि महिला प्राध्यापकों और वार्डन पर छात्रों ने हमला किया. यही नहीं, उनके बच्चों और परिवार को भी बंधक बनाकर परेशान किया, इसके बावजूद JNUTA ने चुप्पी साधे रखी.

Related Articles

Back to top button