टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
JNU विवाद: कन्हैया कुमार को जेल भेजा गया, 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेगा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। 2 मार्च तक कन्हैया न्यायिक हिरासत में रहेगा। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की रिमांड नहीं मांगी। कन्हैया को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा। कन्हैया 2 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेगा। गौर हो कि दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने भारत-विरोधी नारे लगाये थे।