उत्तर प्रदेशराज्य

‘JNU अध्यक्ष कन्हैया पर बोलते वक्त शत्रुघ्न ने पी रखी थी’

raju_1457266174 (1)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ वाराणसी.कॉमेडी एक्टर राजू श्रीवास्तव ने शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाए हैं। जेएनयू मामले को लेकर उन्होंने कहा, “जेएनयू स्टूडेंट लीडर कन्हैया पर बोलते वक्त शत्रुघ्न सिन्हा ने पी रखी थी।” कॉमेडी एक्टर रविवार को वाराणसी में बोल रहे थे। मोदी के क्लीन इंडिया मिशन से जुड़े राजू श्रीवास्तव ने आजाद पार्क में झाड़ू भी लगाई। कन्हैया को मिलेगी सद्बुद्धि…
 
 
– राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कोई शक्ति देश को तोड़ नहीं पाएगी।
– कन्हैया जैसे लोगों के साथ देश बिल्कुल नहीं है।
– कन्हैया ने स्वीकारा है कि उससे गलती हुई है।
– उसे सद्बुद्धि मिलेगी। उसे माफ कर देना चाहिए।
 
पीएम नहीं होते काशी 100वें नंबर पर होता
– उन्होंने कहा कि काशी में गंदगी बहुत है। यहां आने वाले फॉरेनर पीएम के संसदीय क्षेत्र की फोटो खींच कर ले जाते हैं।
– इससे देश की बदनामी होती है। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। इसे साफ रखने की आवश्यकता है।
– उन्होंने कहा कि मोदी नहीं होते तो सफाई में बनारस 100वें नंबर पर होता।
 
क्या कहा था शत्रुघ्न सिन्हा ने?
– शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा था, ‘जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और हमारे बिहार के लड़के कन्हैया कुमार के भाषण को मैंने सुना है। उसने कुछ भी राष्ट्रविरोधी या संविधान विरोधी नहीं कहा है।
– दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्द रिहा कर दिया जाएगा। यह जितनी जल्दी होगा, उतना अच्छा होगा।
– फिलहाल जेएनयू जिस संकट से गुजर रहा है उसकी वजह देश के राजनेताओं को ही पता होगी। यह एक इंटरनेशनल फेम वाली संस्था है जिसका बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है।
– हमें संस्थान की छवि को धक्का पहुंचाने वाले बयानों पर सजग रहना होगा। आखिर वे हमारे ही बच्चे और छात्र हैं।

Related Articles

Back to top button