राजधानी के जूनियर डॉक्टर्स ने गुटखा का विज्ञापन करने वाले स्टार्स पर कालिख पोती
भोपाल : जनता जब प्यार करती है तो सर पर बैठा लेती है और जब नाराज होती है तो कालिख (Soot ) तक पोत देती है। इसका प्रमाण विश्व तंबाकू निषेध दिवस एक मौके पर राजधानी में देखने को मिला। भोपाल में जूनियर डॉक्टर्स सड़क पर उतरे उन्होंने जनता को तंबाकू से होने वाले नुकसान बताये वहीं नाराजगी जाहिर करते हुए गुटखा का विज्ञापन करने वाले फिल्म अभिनेता अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान के पोस्टर्स पर उनके चेहरों पर कालिख (Soot on the posters of Bollywood stars) पोत दी।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के मौके पर भोपाल के लोगों का गुस्सा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान पर फूटा। इन फिल्म स्टार्स द्वारा गुटखे का विज्ञापन करने के विरोध में भोपाल के लोगों ने जूनियर डॉक्टर्स के साथ मिलकर पिपलानी बस स्टॉप पर लगे गुटखे के विज्ञापन पर कालिख पोत दी।
फिल्म स्टार्स के पोस्टर पर कालिख पोतने वाले डॉ प्रशांत त्रिपाठी का कहना है कि हम इन्हें प्यार देते हैं , नायक समझते हैं लेकिन ये लोग गुटखे का विज्ञापन कर लाखों रुपये कमाते हैं और कैंसर जैसी बीमारियों के नजदीक लोगों को भेजते हैं। इनकी भी जवाबदारी बनती है कि लोगों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक करें ना कि विज्ञापन करें। आक्रोशित जनता ने गुटखा और तीनों फिल्म अभिनेताओं का पुतला भी सड़क पर फूंका।