
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
मिक्स डबल्स में कल्पना सिंह व रविंद्र सिंह चैंपियन

मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप
40 प्लस के महिला डबल्स फाइनल में कल्पना सिंह और सुषमा ने गाजियाबाद की रेशमा और रेखा को 21-9 और 21-10 से हराकर खिताब जीता. चैम्पियनशिप में आगरा से कल्पना सिंह, राहुल पालीवाल, अजय महाजन, यश मेहता, नीरज जैन, सुमित कपूर राहुल गोगिया, दिनकर खनूजा और कोच के रूप में आसिफ अली उपस्थित रहे.
कल्पना की जीत पर आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ,निश्चल जैन ,प्रमोद चाहर, विजय मंगवानी, दीपक महेश्वरी मनीष गोयल, निखिल बाजपेई और नंदी रावत ने ख़ुशी जताई.