स्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स के इन दो तेज गेंदबाजों के मुरीद हुए केन विलियमसन, बताया सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज

आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराकर दूसरे चरण का शानदार आगाज किया। बुधवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस हारने के बावजूद अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सनराइजर्स को 13 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से मात दी। दिल्ली की जीत में उसके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से हैदराबाद के बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

मैच के बाद सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने दोनों गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और उन्हें मौजूदा समय में बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बताया।
केन ने कहा कि रबाडा और नोर्त्जे की जोड़ी ने हमें दबाव में डाल दिया। उन्होंने हमें मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया और अगर हमनें शुरू में विकेट नहीं गंवाए होते तो हमने कुछ अलग किया होता। लेकिन दिल्ली ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमें सुधार के साथ इसी तरह से खेलते रहना होगा।

बता दें कि दिल्ली की तरफ से नोर्त्जे ने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में सनराइजर्स के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को शून्य पर आउट किया। इसके बाद रबाडा मे रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे को पवेलियन भेजकर एसआरएच के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। इससे पहले की सनराइजर्स शुरुआती झटकों से उबर पाती, नोर्त्जे ने जाधव और रबाडा ने होल्डर को पवेलियन भेजकर रही-सही कसर भी पूरी कर दी। नोर्त्जे ने मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। जबकि कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन खिलाड़ियों का शिकार किया।

Related Articles

Back to top button