मनोरंजन

कंगना रनौत ने फिर साधा प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर निशाना

कंगना रनौत ने फिर साधा प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर निशाना
कंगना रनौत ने फिर साधा प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर निशाना

अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एवं पंजाबी पुत्तर दिलजीत दोसांझ पर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘मैं चाहती हूँ कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जो किसानों के लिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिख रहे हैं, कम से कम इस वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उन्हें विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।’

दरअसल कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘सिंधु बॉर्डर पर बैठे किसानों को कोई जानकारी नहीं है कि वह किस लिए आंदोलन कर रहे हैंl उनके नेताओं ने उन्हें दो-तीन पॉइंट बताए हैंl इसके चलते वे वही पॉइंट रिपीट कर रहे हैंl’

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

गौरतलब है हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेक न्यूज शेयर करते हुए महिला बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को शाहीन बाग की बिलकिस दादी बताते हुए कहा था कि ये दादी हर जगह 100-100 रुपये की दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने पहुंच जाती है।

हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन उनके ऐसा करने से पहले कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और यह वायरल हो गया।

जिसके बाद सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच जमकर ट्विटर वार हुई। वहीं इस मुद्दे को लेकर दिलजीत दोसांझ के अलावा जसबीर जस्सी, प्रिंस नरूला और हिमांशी खुराना जैसे पंजाबी सुपरस्टार्स भी कंगना रनौत को ट्वीट के माध्यम से खरी-खोटी सुना चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button