राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

कर्नाटक बंद को जनता का समर्थन नहीं : गृह मंत्री बोम्मई

कर्नाटक बंद को जनता का समर्थन नहीं : गृह मंत्री बोम्मई
कर्नाटक बंद को जनता का समर्थन नहीं : गृह मंत्री बोम्मई

कर्नाटक: गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कन्नड़ संगठनों के शनिवार को आयोजित कर्नाटक बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला है। सभी जिलों में सामान्य जीवन सुचारु रूप से चल रहा है। राज्य के विभिन्न संगठनों ने मराठा विकास निगम के गठन के विरोध में आज प्रदेशव्यापी बंद का आवह्न किया है।

बोम्मई ने बेलगावी में आज दोपहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण माहौल है। सरकारी और निजी वाहन चल रहे हैं और सभी कार्यालय सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। बोम्मई ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध की गुंजाइश है लेकिन इससे वित्तीय नुकसान नहीं हो सकता। बंद के आह्वान को खारिज करते हुए लोगों ने संदेश दिया है कि नुकसान को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त 

बोम्मई ने कहा कि वह खुद और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले समारोह के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर रात का कर्फ्यू और भीड़ को वहां जाने से रोकने के बारे में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के साथ बात करेंगे। इस पर कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button