KBC की पहली करोड़पति बनी बिनीता जैन को इतना देना होगा टैक्स
टेलीवीजन का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन लगातार रंग जमाए हुए है। इस सीजन में जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है वो आखिरकार आ ही गया। दरअसल इस शो को पहला करोड़पति मिल गया है। टीवी चैनल सोनी टीवी पर लगातार दिखाए जा रहे प्रोमो के मुताबिक गुवाहाटी (असम) की बिनीता जैन इस सीजन में ने शानदार खेल खेला उन्होंने 1 करोड़ की रकम जीत ली है|
इसी के साथ वे केबीसी सीजन 10 में 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं| रकम जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने बिनीता को चेक दिया| इसके बाद बिनीता ने अमिताभ को एक खास किस्म का आसामी गमछा गिफ्ट किया| अमिताभ ने उस गमछे को पहन लिया.
इसके साथ ही आज हम आपको इस शो से जुड़ी एक रोचक जानकरी भी देने जा रहे है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे |जैसा की हम सभी जानते है की टीवी के लोकप्रिय शो KBC में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना किसी सपने से कम नहीं होता किसी भी कंटेस्टेंट के लिए और इसके साथ ही जो विनर होता है और उसे एक करोड़ की रकम मिलती है फिर तो ये सोने पे सुहागा जैसा ही होता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की जो रकम इन कंटेस्टेंट को जितने पर दी जाती है वो पूरी नहीं होती बल्कि उसमे से कटौती की जाती है |
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा क्या है जो जीतकर भी पूरी रकम नहीं मिलती तो हम इसका जवाब आपको दे रहे हैं। जीती हुई रकम का 30 प्रतिशत कंटेस्टेंट को टैक्स के रूप में देना होता है। ये नियम केवल भारी रकम पर ही लागू नहीं होता है बल्कि अगर कोई कंटेस्टेंट सिर्फ दस हजार रुपये भी केबीसी की हॉट सीट पर जीतता है तो उसका भी 30 प्रतिशत टीडीएस के रूप में देना पड़ता है। अगर आप शो में कार जीतते हैं तो भी कार की कुल कीमत का 30 प्रतिशत देना होता है।
इस तरह से अगर किसी कंटेस्टेंट ने एक करोड़ रुपये की धनराशी जीती है तो अंत में उस प्रतिभागी को छियाछट लाख एक हजार रुपया मिलता है क्योंकि उस एक करोड़ में से कुल टैक्स 3399000 रुपया काट कर उसे कम कर दिया जाता है और बाकि बची राशि को कंटेस्टेंट के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है इस तरह से सिर्फ एक करोड़ रुपये का नाम भर ही रह जाता है मिलता तो तो छियाछट लाख रुपये ही है |तो ये है KBC के एक करोड़ रुपये जितने वाले कंटेस्टेंट की पूरी सच्चाई |
वही गुवाहाटी असम से आईं बिनीता जैन ने अपने जीवन की एक भावुक कर देने वाली कहानी सुना कर अमिताभ बच्चन और बाकी ऑडियंस को भी भावुक कर दिया.
बिनीता ऐसे चलाती हैं परिवार
बिनीता जैन के फेसबुक प्रोफाइल को देखकर पता चलता है कि वह बच्चों के साथ खुशनुमा जीवन व्यतीत कर रही हैं। इनके दो बच्चे (एक बेटा और बेटी) हैं। ये गुवाहटी में कोचिंग संस्थान की शिक्षक हैं। शिक्षक होने के कारण इनका लगाव पढ़ाई से हमेशा बना रहा। शायद यही वजह रही कि बिनीता ने अपने मेहनत के बदौलत केबीसी में जगह बनाई। 2003 में उनके पति एक बिजनेस ट्रीप पर गए थे जहाँ से उन्हें अगवा कर लिया गया था और वो आज तक लौट कर ना आए। तबसे वह संघर्ष के साथ परिवार को चला रही हैं।