मनोरंजन

शाहरुख खान की ‘जवान’ पर हॉलीवुड फिल्म का आइडिया चुराने का क्यों लग रहा है आरोप?

मुंबई: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म चर्चाओं के केंद्र में आ गई है। ट्रेलर में न सिर्फ शाहरुख खान के लुक बल्कि एक्शन सीक्वेंस की भी तारीफ हो रही है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में इस पर हॉलीवुड फिल्म ‘डार्क मैन’ का आइडिया चुराने का भी आरोप लग रहा है।

दरअसल, ट्रेलर से पहले जब टीजर सामने आया तो शाहरुख के बंधे चेहरे और हाथों को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग लियाम नीसन की 1990 की हिट फिल्म ‘डार्क मैन’ की चर्चाएं शुरू हो गई। शाहरुख का लुक इस फिल्म के हीरो से काफी मिलता जुलता था। इसके बाद से ‘जवान’ पर ‘डार्क मैन’ का हिंदी वर्जन होने का आरोप लगा।

लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये समानता और ज्यादा नजर आने लगी है। दरअसल ‘डार्क मैन’ एक एंटी हीरो है, ‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख खुद कह रहे हैं कि, ‘जब मैं विलेन बनता हूं तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता।’ ऐसे में दोनों किरदारों की समानता को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वैसे ‘जवान’ और ‘डार्क मैन’ में क्या समानता है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button