उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स

केडी सिंह बाबू आमंत्रण प्राइजमनी हाकी : इंडियन आयल की एयर इंडिया से खिताबी टक्कर आज

लखनऊ। इंडियन आयल और एयर इंडिया ने 39वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता में आज खेले अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शूटआउट में रोमांचक अंदाज में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। पद्मश्री मो.शाहिद सिन्थेटिक हाकी स्टेडियम, विजयन्तखण्ड, गोमतीनगर में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंडियन आयल ने स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर को शूटआउट से 4-1 (6-6) से मात दी। पहले क्वाटर में स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर से 5वें मिनट में प्रसाद कुजर ने मैदानी गोल किया। जवाब में इंडियन आयल 10वें मिनट में तलविंदर सिंह ने बराबरी का गोल दागा। इसके बाद इंडियन आयल से 11वें मिनट में गुरजिंदर सिंह ने एक पेनाल्टी कार्नर, 13वें मिनट में अरमान कुरैशी व 15वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने मैदानी गोल कर टीम को 4-1 से बढ़त दिलाई। तीसरे क्वाटर के 33वें मिनट में भुवनेश्वर से अभिषेक लाकरा ने पेनाल्टी कार्नर से गोल किया जबकि 37वें मिनट में इंडियन आयल से तलविंदर सिंह ने गोल किया। वहीं भुवनेश्वर से 43वें मिनट में में राहुल इक्का ने तो इंडियन आयल से 46वें मिनट में आफान युसुफ ने गोल किया जिससे इंडियन आयल 6-3 से आगे हो गयी। हालांकि अंतिम समय में भुवनेश्वर से 47वें मिनट में समीर इक्का, 49वें व 52वें मिनट में आशीष टोपनो ने टीम को 6-6 से बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्धारित समय में यहीं स्कोर रहा। इसके बाद शूटआउट में इंडियन आयल से विशाल सिंह, तलविंदर सिंह, यशदीप सिंह व भारत ने सफल शाॅट खेला जबकि भुवनेश्वर से मनोज ही गोल दागसके।
दूसरे सेमीफाइनल में एयर इंडिया ने सडेन डेथ में सेंट्रल सेक्रेटिएट को 3-2 (1-1) से हराया। निर्धारित समय में दोनों ही टीमे 1-1 से बराबरी पर रही। सेंट्रल सेक्रेटिएट से दूसरे मिनट में इक्तिदार इशरत और एयर इंडिया से 37वें मिनट में रजत मिन्ज ने गोल किया। मैच का परिणाम सडेन डेथ से निकला। शूटआउट में एयर इंडिया से विष्णुकांत सिंह व सेंट्रल सेक्रेटिएट से मो.उमर ने गोल किया। सडेन डेथ में एयर इंडिया से विष्णुकांत सिंह व उत्तम सिंह ने गोल दागे जबकि सेंट्रल सेक्रेटिएट से इमरान खान ने गोल किया।
कल का मैच (25 अक्टूबर):-
हार्डलाइन मैच: स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर बनाम सेण्ट्रल सेक्रेटिएट दिल्ली (दोपहर 1.30 बजे)
फाइनलः इंडियन आयल बनाम एयर इंडिया (शाम 3.30 बजे)।

Related Articles

Back to top button