जीवनशैलीस्वास्थ्य

गर्मियों में खुद को ऐसे रखें,नहीं होगा डिहाइड्रेशन …

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए पानी पीना समय -समय पर जरूरी होता है. कई बार धूप में दिनभर बाहर रहने से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, इसलिए गर्मियों में अपनी डाइट के साथ पानी का अधिक मात्रा में शामिल करना चाहिए, जिनसे शरीर में पानी और न्यूट्रिएंट्स की कमी दूर होती है. वहीं, इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए। गर्मी के मौसम में इन चीजों के सेवन से आप खुद को ठंडा रख सकते हैं।

  1. फलों का सेवन करें
    फलों में आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. गर्मियों में अधिकतर ऐसे फल पाए जाते हैं, जिनमें पानी की पर्याप्त मात्रा होती है जो शरीर को हाइड्रेटिड रखने में मदद करते हैं. गर्मियों में आप तरबूज, आम, लीची, संतरा और पपीता आदि फलों का सेवन कर सकते हैं
    2.ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
    गर्मियों के मौसम में आप अधिक से अधिक पानी पीएं. पानी से आपका शरीर बेहतर तरीके से काम करने लगता है. इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहता है क्‍योंकि गर्मियों में अधिकतर बीमारियों का कारण डिहाइड्रेशन ही होता है. इसके लिए आप नींबू और पुदीने का एक डिटॉक्‍स वाटर तैयार कर सकते हैं.3. फलों का जूस और स्मूदी पीएं
    गर्मियों में आप फलों का जूस, शेक या फिर स्‍मूदी भी बनाकर पी सकते हैं. गर्मियों में ये ड्रिंक्स एनर्जी बूस्‍टर का काम करती हैं और शरीर को हाइड्रेट रखती हैं. इन दिनों आप, खीरे की स्‍मूदी, कीवी स्‍मूदी, मैंगो शेक, आम पन्‍ना, शिकंजी, लेमन वाटर, गन्‍ने का जूस, नारियल पानी आदि का सेवन कर सकते हैं।
    यहां है दुनिया की आखिरी सड़क,भूलकर भी कभी न जाए इस रोड़ पर…
  2. समय-समय पर बालों को धोते रहें
    गर्मियों में आप कम से कम 2 दिनों में अपने बालों को जरूर धोएं. इसके अलावा धूप में बालों को ढक कर निकलें और ऑयलिंग जरूर करें.
  3. त्‍वचा का बचाव करें
    सूरज की किरणों से अपनी स्किन को बचाने के लिए आप रोज एक रूटीन अपनाएं. आप रोज अपनी त्‍वचा की क्लींजिंग, स्क्रबिंग, मॉइस्चराइजिंग और टोनिंग करें. जिससे आपकी त्‍वचा सेहतमंद और चमकदार दिखेगी.

Related Articles

Back to top button