केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि केरल सरकार जल्द ही उन लोगों के पुनर्वास के लिए केंद्र को 2,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव देगी, जो कोविड महामारी के बीच विदेश से स्थायी रूप से घर लौट आए हैं। उन्होंने विधानसभा को बताया, यह उन विभिन्न राहत पैकेजों के अतिरिक्त है, जो राज्य उन्हें पहले ही प्रदान कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पोर्टल के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि 26 अक्टूबर तक कुल 17,51,852 लोग विदेश से लौटे हैं। उनमें से अधिकांश मध्य पूर्व के देशों से वापस आए हैं। विजयन ने कहा, हालांकि, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अनुसार, मई 2020 से अक्टूबर तक, कुल 39,55,230 लोगों ने विभिन्न हवाई अड्डों से यात्रा की है। उनमें से अधिकांश वापस आ गए हैं।
अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 1,33,800 लोगों को 5,000 रुपये की राशि दी गई है, जो वैध पासपोर्ट वैध जॉब वीजा के साथ वापस लौटे, लेकिन दोबारा वहां नहीं जा पाए। विजयन ने कहा, इनके अलावा, हमने वापस आने वाले 181 लोगों को 10,000 रुपये दिए, जो कोविड से संक्रमित थे। इसके अलावा 18,278 लोगों को 1,000 रुपये प्रवासी पेंशन दिए।
उन्होंने कहा कि पोर्टल के आंकड़े बताते हैं कि लगभग 12.57 लाख विदेशों से लौटने वालों ने अपनी नौकरी खो दी है। राज्य सरकार ने 2021-22 के बजट में उनके लिए कुछ उद्यम शुरू करने के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।