राष्ट्रीय

मौत का जखीराः एमपी के सागर में 1000 किलो से ज्यादा विस्फोटक जब्त

explosive-materialसागर. मध्य प्रदेश सागर पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 1000 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक और 138 डिटोनेटर जब्‍त किया है. इसके अलावा, विस्फोट में प्रयोग आने वाली अन्य सामग्री भी जब्‍त की गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

सनोधा थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विस्फोटक सामग्री से भरे एक मिनी ट्रक को घेराबंदी कर रोका और दो लोगों को हिरासत में लिया.

वाहन की तलाशी लेने पर 1000 किलो से अधिक विस्फोटक, 138 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली है. इन विस्फोटकों को 40 पेटियों में भरकर रखा गया था. विस्फोटक के संबध में आरोपियों के पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले है.

इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद बम डिस्पोजल दस्ता भी जांच के लिए सनोधा थाना पहुंचकर जांच कर रहा है.

इस मामले में अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों आरोपी विस्फोटक सामग्री को लेकर कहां जा रह थे. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button