केरल: प्रदेश में तीन चरणों में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा। इन चुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मतदान 8, 10 और 14 दिसंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 16 दिसंबर को होगी।
राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रचार के अंतिम दिन किसी भी पार्टी को सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों को जुटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान सम्बन्धी उपकरण 7 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही फेस मॉस्क, सैनिटाइज़र आदि भी वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े :पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
चुनाव आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान का अधिकार कोरोना संक्रमितों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान केंद्र में प्रवेश करने पर उन्हें पीपीई किट पहननी होगी। मतदान अधिकारियों को भी पीपीई किट पहनना होगा। राज्य में कुल 34,810 पोलिंग बूथ हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।