Kiss Day : गर्लफ्रेंड को आज के दिन तो ऐसा WhatsApp मैसेज भेजना बनता है

सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए

मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है
हैप्पी किस डे
बात यह मेरी नहीं दिल की रमाईश है
हैप्पी किस डे
जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंद, तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते हैं।
हैप्पी किस डे
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग
ऐसी के तेरे होंठो को चूमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाउंगा,
खुशबू बनकर फिजाओं में बिखर जाउंगा,
भूलना चाहो तो सांसों को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा
हैप्पी किस डे
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है!
हैप्पी किस डे
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमें भर लो ,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
हैप्पी किस डे
हम शराब छोड़ देंगे अगर ये जाम रो मिलेगा
हैप्पी किस डे
किस किस की महफिल में
किस किस ने किस किस को किस किया
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया
हैप्पी किस डे
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो
हैप्पी किस डे
सांसों में बड़ी बेकरारी है
आंखों में कई रात जगे
कहीं कभी लग जाए दिल तो
कहीं फिर दिल ना लगे
हैप्पी किस डे
अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो दिल मचलता है,
और सांस रुकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो…
हैप्पी किस डे
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमें भर लो,
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,
रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
हैप्पी किस डे
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
हैप्पी किस डे
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग सनम,
कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
हैप्पी किस डे