टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

कीवी-पाक टेस्ट: टिम साउदी के नाम ये खास रिकॉर्ड, न्यूज़ीलैंड की पकड़ मजबूत

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पाकिस्तान को जीत के लिये 373 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनने के बाद पाकिस्तान को 239 रन पर ऑलआउट किया और 192 रन की बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रनों पर घोषित की थी.

जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 71 रन बना लिये थे और टीम को 202 रन बनाने की दरकार हैं. उस समय अजहर अली (34) और फवाद आलम (21) खेल रहे थे. इससे पहले आबिद अली बिना रन बनाये ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हो गये. उनका कैच बीजे वाटलिंग ने पकड़ा जो उनका 250वां कैच था. शान मसूद (0) को अगले ओवर में टिम साउदी ने आउट किया.

टिम साउदी ने 2 विकेट लिये और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट अपने नाम कर लिए. साउदी रिचर्ड हैडली (431) और डेनियल विटोरी (361) के बाद 300 टेस्ट विकेट अपने नाम करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे और दुनिया के 34वें गेंदबाज है. टिम साउदी ने 76 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की.

इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम ब्लंडेल (64) और टॉम लाथम (53) ने पहले विकेट के लिये 111 रन जोड़े. विलियमसन ने 33 गेंद में 21 रन बनाये और हेनरी निकोल्स ने पांच गेंद में 11 रन बनाये.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button