KKR फैंस के लिए बुरी खबर, पहले मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर फिर सकता है पानी
आईपीएल के सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ रविवार रात 8 बजे से खेलना है। इससे पहले दोनों टीमों के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, कोलकाता में भारी बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसके चलते मैच पर इसका असर पड़ सकता है। दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला कोलकाता
बता दें कि दिनेश पर इस बार के सीजन में एक बड़ी जिम्मेदार है। इससे पहले केकेआर को बड़ा झटका लग चुका है। उसके कई स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। हाल ही के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण कोलकाता के लिए इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह कंगारू तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन पर पूरा दारोमदार होगा। केकेआर ने स्टार्क की जगह टॉम कुर्रन को शामिल किया है।
इसके अलावा टीम के पास कुलदीप यादव, पीयूष चावला और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी है। वहीं, बल्लेबाज के तौर पर क्रिस लीन, उप-कप्तान रोबिन उथप्पा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को आईपीएल में अपनेआप को साबित करने के लिए एक अच्छा मौका है।