लखनऊस्पोर्ट्स

41वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिपः दूसरे दिन वेदश्री, मनीष, अंशिका और सतेंद्र अव्वल

प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ। वाराणसी के वेदश्री शास्त्री ने नादरगंज स्थित नगर निगम शूटिंग रेंज पर आयोजित सात दिवसीय 41वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को एयर राइफल पीप साइट जूनियर वर्ग में 592/600 अंक के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाई जबकि लखनऊ की अनुश्री राय 584/600 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। इस चैंपियनशिप में 400 निशानेबाजो ने दमखम दिखाया जिसमें राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय निशानेबाजो के साथ युवा निशानेबाजो ने भी उम्दा प्रदर्शन किया।

राइफल पीप साइट वर्ग में मेरठ के भडाना 595/600 अंको के साथ टॉप पर हैं। बिजनौर के प्रियांशु के भी इतने की अंक है। शौर्य प्रताप सिंह 589/600 अंको के साथ नजदीकी मुकाबले में है। एयर राइफल पीप साइट सर्विसेज वर्ग में बागपत के मनीष कुमार 595/600 के साथ सबसे आगे है जबकि मुजफ्फरनगर के मोनू कुमार 594/600 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है। वहीं .22 बोर स्पोटर्स पिस्टल महिला वर्ग में इंटरनेशनल शूटर अंशिका 563/600 के साथ सबसे आगे है। लखनऊ की अर्चना शंकर 532/600 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि .32 बोर सेंटर फायर पिस्टल पुरूष वर्ग में अर्जुन अवॉर्डी निशानेबाज सतेन्द्र कुमार 567/600 अंक के साथ टॉप पर है।

Related Articles

Back to top button