इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया
नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली जीत हासिल की। रविवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी 130 रन पर ढेर हो गई। जायंट्स की यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं, टाइटंस को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 18 रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (6) और देवदत्त पडिक्कल (7) आउट हो चुके है। दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता उमेश यादव ने दिखाया। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 31 गेंदों में 33 रन बनाए। वह दर्शन नलकंडे की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच थमा बैठे।
91 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया। स्टोइनिस ने 58 रन बनाए। जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। आयुष बडोनी ने 20 रन बनाए। पूरन 32 रन और क्रुणाल 2 रन पर नाबाद रहे।
164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन 19 रन पर यश ठाकुर का शिकार बने। वहीं, साई 31 रन पर क्रुणाल की गेंद पर रवि बिश्रोई को कैच दे बैठे। केन विलियमसन (1), शरथ बीआर (2), राशिद खान (0), उमेश यादव (2), नूर अहमद (4) और दर्शन नालकंडे (12) रन पर आउट हुए। विजय शंकर (17) और राहुल तेवतिया (30) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लंबी पारी खेलकर टीम को जीता ना सके। लखनऊ के लिए यश ठाकुर को 5 और क्रुणाल पंड्या को 3 सफलता मिली। नवीन और बिश्नोई के खाते में 1-1 विकेट आया।