स्पोर्ट्स

केकेआर टीम को झटका, ये धुंआधार बल्लेबाज कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल फ्रैंचाइज़ी कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा लीग के आगाज से पहले कोरोना की चपेट में आ गए है. सूत्रों के मुताबिक वो गोवा में छुट्टियां मनाने के बाद टीम में शामिल हुए थे.

दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव निकली है. बीसीसीआई और केकेआर की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. आईपीएल के 14वें सत्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. केकेआर टीम का पहला मुकाबला 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा.

एक हिंदी अखबार की खबर के अनुसार, नितीश राणा इस टाइम मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में हैं. नितीश राणा ने आईपीएल 20 में 14 मैच में 25.14 की औसत से 254 रन बनाये है.

उन्होंने आईपीएल में अभी तक खेले 60 मुकाबले में 28.17 की औसत से 1437 रन बनाये है. उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है. हाल ही में हो चुकी घरेलू क्रिकेट लीग विजय हजारे ट्रॉफी में नितीश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 7 मुकाबलों में 398 रन बनाये थे. इस लीग में उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी जड़ी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button