ज्ञान भंडार

पूजा-पाठ करते समय घी का दीपक जलाएं या तेल का, जाने महत्वपूर्ण नियम

नई दिल्ली : सनातन धर्म में पूजा पाठ के दौरान दीपक जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. जिसका पालन आज भी किया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है. अक्सर आपने देखा होगा दीपक जलाते समय घी और कई तरह के तेल का उपयोग किया जाता है. इन के मायने अलग-अलग होते हैं और इनसे मिलने वाला लाभ भी अलग-अलग कामों के लिए होता है. शिव पुराण में बताया गया है कि घर में घी का दीपक जलाना सुख-समृद्धि लाता है. वहीं वास्तु शास्त्र में भी दीपक का विशेष महत्व बताया गया है.

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, हिंदू देवी-देवताओं को रोशनी अति प्रिय है. यही कारण है कि उनकी पूजा पाठ में दीपक जलाया जाता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आप घर में नियमित रूप से दीप प्रज्वलित करते हैं तो घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा करते समय यदि आप घी का दीप प्रज्वलित कर रहे हैं तो इसे हमेशा अपने बाएं हाथ की तरफ जलाना चाहिए. वहीं यदि आप तेल का दीपक भगवान के समक्ष लगा रहे हैं तो इसे अपने दाएं हाथ की तरफ रखना चाहिए. दीपक को हमेशा भगवान के सामने ही प्रज्वलित करना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी जलता दिया बीच में ही ना बुझ पाए.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आपकी कोई मनोकामना अधूरी है तो इसके लिए तेल का दीपक जलाया जाता है. वहीं घी का दीपक हमेशा देवी-देवताओं की पूजा में समर्पित किया जाता है.

Related Articles

Back to top button