Kodak का स्मार्ट LED TV भारत में हुआ लॉन्च, जाने इसकी खूबियां

Kodak ब्रांड के लाइसेंस वाले सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) ने भारत में Kodak 4K 50UHDXSMART LED TV को लॉन्च कर दिया है. SPPL ने Kodak ब्रांड के तहत भारत में पहला TV अगस्त 2016 में लॉन्च किया था. तब से अब तक कंपनी ने भारत में Smart HD, FHD, और 4K UHD TV लॉन्च कर चुकी है.
बहरहाल, नए 50-इंच Smart LED TV का मुकाबला भारतीय बाजार में Vu ‘ऑफिशियल एंड्रॉयड TV’ सीरीज और शाओमी के नए Mi TV 4 रेंज से रहेगा. 50UHDX Smart TV की कीमत भारत में 34,999 रुपये रखी गई है. ये LED TVएक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. इस टीवी में Mali-T720 GPU के साथ डुअल कोर 1.4GHz प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस 50-इंच LED TV का रिजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है और ये एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 पर चलता है. साथ ही इसमें LAN कनेक्टिविटी, Wi-Fi और Miracast जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस टीवी में Gmail, YouTube, Twitter और Facebook जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी प्रीलोडेड दिए गए हैं.