कुलदीप यादव ने शानदार वापसी करने पर कहा- ‘कभी नहीं लगा कि दो साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला’
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Test Match) के बीच के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को मुश्किल में डाल दिया है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को काफी परेशान किया। कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट लिए।
भारत ने तीसरे दिन दूसरी पारी खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा है। वहीं, कुलदीप (Kuldeep Yadav) को यकीन है कि वह रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ मिलकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल नहीं कर देंगे। कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से ठीक पहले घुटने का ऑपरेशन करवाया था, जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहे। अपने लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा,” कहने के लिए तो दो साल (22 महीने) हैं पर मुझे कभी महसूस नहीं हुआ।”
उन्होंने कहा,” अगर मैं चोट से उबरने के बाद क्रिकेट नहीं खेलता तो फिर मुझे संघर्ष करना पड़ता। लेकिन पिछले एक साल में मैं लगातार सीमित ओवरों क्रिकेट खेल रहा हूं और मैंने न्यूजीलैंड (ए श्रृंखला) के खिलाफ लाल गेंद से भी क्रिकेट खेली।”
कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने कहा, ”उस सीरीज में मैंने लंबे स्पेल किए थे। अगर आप राष्ट्रीय टीम के साथ हैं तो फिर दबाव महसूस नहीं करते।” उन्होंने कहा, ”मेरी गेंदबाजी शैली के कारण मुझे एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में तालमेल बिठाने में परेशानी नहीं होती। यह अलग बात है कि जब आप टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हैं तो आप हो नियंत्रण बनाए रखने की जरूरत होती है। आपको विकेट हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि बल्लेबाज के पास क्रीज पर पांव जमाने और आपको परखने के लिए काफी समय होता है।”
कुलदीप ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए आदर्श पिच है। स्पिनरों के खिलाफ भी बल्लेबाजी करने के लिए यह अच्छी पिच है। हां कुछ गेंद नीची रह रही हैं और टर्न ले रही हैं। हमें दूसरी पारी में अधिकतर टर्न मिलने की उम्मीद है।”