कुल्लू में कोरोना से दो महिलाओं की मौत, इलाके में डर का माहौल
हिमांचल प्रदेश: कुल्लू जिला में कोरोना से दो महिलाओं की मौत हुई है। हालांकि एक महिला मंडी क्षेत्र की है। कुल्लू के बदाह की एक महिला की भी नेरचौक में मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बालीचौकी मंडी की 68 वर्षीय महिला की आर टी पी सी आर जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को पांच दिसम्बर को नेरचौक मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
अन्य मामला कुल्लू के बदाह से सामने आया है जब 44 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई। महिला नेरचौक मेडिकल कालेज के लिए रैफर की गई लेकिन महिला की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा अब 82 हो गया है।
यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में अभी तक कोरोना के 4138 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 3747 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के जिला में 310 एक्टिव केस हैं। जिला में 809 लोगों के कोरोना सेम्पल लिए गए जिनमें से 14 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घण्टे में 38 लोग स्वस्थ हुए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।