व्यापार

लक्ष्‍मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सुरक्षित : मनोहरन

महाराष्ट्र: बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा नियुक्‍त लक्ष्मी विलास बैंक के प्रशासक टी.एन. मनोहरन ने कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।

उन्‍होंने कहा कि बैंक के पास उनके पैसे लौटाने को लेकर पर्याप्त धन उपलब्ध है। इसके साथ मनोहरन ने उम्मीद जताई कि लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस इंडिया बैंक के साथ विलय आरबीआई द्वारा तय समय के भीतर पूरा हो जाएगा।

मनोहरन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हमारी शीर्ष प्राथमिकता संकटग्रस्‍त लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना है कि उनकी जमा राशि पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्‍होंने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के पास 20 हजार करोड़ रुपये का जमा धन है, जबकि उसने 17 हजार करोड़ रुपये कर्ज दे रखे हैं।

यह भी पढ़े: आतंकी मुल्ला उमर और उसके बेटे को पाक सेना ने मार गिराया 

आरबीआई ने एक दिन पहले लक्ष्मी विलास बैंक को एक माह के मोराटोरियम में डाल दिया था। इसके तहत बैंक के ग्राहक 16 दिसम्‍बर तक 25 हजार रुपये से अधिक निकासी नहीं कर सकते हैं। साथ ही रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया था।

डीबीएस में 16 दिसम्‍बर से पहले विलय

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने कैनरा बैंक के पूर्व गैर कार्यकारी चेयरमैन मनोहरन को लक्ष्मी विलास बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर (प्रशासक) नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक इंडिया में 16 दिसम्‍बर की समय-सीमा से पहले विलय हो जाएगा। रिजर्व बैंक ने इस विलय के संबंध में एक मसौदे की भी घोषणा की थी। आरबीआई इस बारे में 20 नवम्‍बर को फाइनल मर्जर ड्राफ्ट जारी करेगा।

https://youtu.be/fxoWxL1d0ZQ

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button