टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

लालजी टंडन ने शिवराज को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई


भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज रात यहां राजभवन में श्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी।
राजभवन में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में श्री चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण शपथ ग्रहण समारोह से मीडिया को भी दूर रखा गया। इस कार्यक्रम में बहुत ही कम लोगों को आमंत्रित किया गया था।

शपथ लेते ही किया पहला ट्वीट

हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शिवराज सिंह चौहान ने अपना पहला ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आप की शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता #कोविड-19 से मुकाबला है। बाकी सब बाद में…।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई

शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शिवराज चौहान को बधाई। वह एक सक्षम और अनुभवी प्रशासक हैं जो मध्यप्रदेश के विकास के तत्पर हैं। राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी

शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें बधाई दी है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में श्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 15 माह में शुरू किए गए जनहितैषी कार्यों, निर्णयों व योजनाओं को प्रदेश हित में वे आगे बढ़ाएंगे। आज से हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर नई सरकार के जनहितैषी कार्यों व निर्णयों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे व सरकार के हर कार्य व निर्णय पर निगाह भी रखेंगे। प्रदेश हित, जनहित, किसान हित के लिए शुरू की गई हमारी किसी भी योजना व निर्णय को राजनैतिक दुर्भावना से यदि रोका गया तो हम उसे सहन नहीं करेंगे व जनता के साथ मिलकर उचित फोरम पर उसका विरोध भी करेंगे।’

मध्यप्रदेश में पिछले करीब एक महीने से चली आ रही सियासी उठापटक सोमवार को थम गई। भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम तय किया था। उन्होंने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button