एम्स दिल्ली में भर्ती लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप बोले- पापा को चापलूसों की जरूरत नहीं
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। इस बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लालू से मिलने आ रहे नेताओं पर हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा कि उनके पापा को पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है। उन्हें चापलूसों की जरूरत नहीं है। कुछ लोग सेवा का दिखावा कर रहे हैं, ऐसे लोगों को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
तेज प्रताप यादव ने सोमवार रात ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की। कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे हैं,भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहे हैं। ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।’ इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उन्हें बस अपने पिता चाहिए। उन्हें राजनीति और कुछ भी नहीं चाहिए। जब तक लालू यादव स्वस्थ होकर घर नहीं लौटते तब तक वे भगवान की शरण में रहेंगे।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की सेहत में अब पहले से काफी सुधार है। दिल्ली के एम्स में उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। आरजेडी समेत अन्य पार्टियों के नेता और लालू के करीबी उनकी सेहत का हालचाल लेने अस्पताल आ रहे हैं। लालू की बेटी मीसा भारती अस्पताल में है। वहीं, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भी लगातार डॉक्टरों से संपर्क में हैं।