ब्रेकिंगमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक वाहन से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त
पन्ना/भोपाल : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज एक वाहन के अंदर छुपाकर ले जायी जा रही सागौन की लकड़ी जब्त कर ली गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज अजय बाजपेई ने बताया कि वन विभाग के माझा बैरियर के पास अवैध सागौन लकड़ी सहित पिकअप वाहन को पकड़ा गया है। जप्त सागौन की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी अधिक है।
वन विभाग द्वारा सागौन की तस्करी में लिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है। वाहन में तिरपाल से ढकी 21 नग सागौन की ताजी कटी बोगियां लदी हुई थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी करते हुए एक पिक अप वाहन को जप्त किया है। पुलिस को देख लकड़ी तस्कर पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गये हैं।