व्यापार

बीते सप्ताह सोने में 1,200 रुपये और चांदी में 5,500 रुपये की बढ़ोत्तरी

बीते सप्ताह सोने में 1,200 रुपये और चांदी में 5,500 रुपये की बढ़ोत्तरी
बीते सप्ताह सोने में 1,200 रुपये और चांदी में 5,500 रुपये की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: बीते सप्ताह सोने की कीमत 1,200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी के साथ 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को सोना 47,625 रुपये प्रति दस ग्राम स्तर पर था।

चांदी का भाव बीते हफ्ते भर में करीब 5,500 रुपये महंगा हुआ है। हफ्ते के शुरुआत में चांदी 57,808 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब 63,343 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने का भाव लम्बी अवधि में 65-67 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है। सोने की मांग चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (सितम्बर-नवम्बर)में 30 प्रतिशत गिरने के बाद चौथी तिमाही (दिसम्बर-फरवरी) में वापस बढ़ने की संभावना है। इस दौरान आभूषणों की खरीदारी में तेजी आएगी।

यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त 

जानकारों की माने तो अमेरिकी चुनाव के बाद आने वाले कुछ महीने सोने की कीमत को तय करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे और इस दौरान केंद्रीय बैंकों का रुख, कम ब्याज दर, कोविड-19 महामारी का प्रभाव और अन्य चिंताएं कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं, हालांकि सर्राफा के लिए संभावनाएं अच्छी हैं।

उल्लेखनीय है कि सात अगस्त 2020 के दिन सोने-चांदी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया था। सोने और चांदी दोनों ने ही अपना ऑल टाइम हाई छुआ । सात अगस्त को सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77,840 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छुआ था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button