टॉप न्यूज़व्यापार

LIC की इस स्कीम में रोजाना करें मात्र 233 रुपए का निवेश, बन जाएंगे लखपति

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ऐसी स्कीम को लॉन्च किया हुआ है, जिसमें रोजाना 233 रुपए का निवेश करके आसानी से लखपति बन जाएंगे. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ पॉलिसी है, जोकि नॉन लिंक्ड पॉलिसी है. इसका शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल से कोई लेना देना नहीं है. यह एक तरह का एंडोमेंट प्लान है, जिसके मैच्योर होने पर आप उस रकम का इस्तेमाल अपने बच्चों की शादी या फिर उच्च शिक्षा अथवा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कर सकते हैं.

इस पॉलिसी में मिलते हैं यह लाभ
कर व निवेश सलाहकार जीतेंद्र सोलंकी ने बताया कि इस पॉलिसी में डेथ और मैच्योरिटी के लाभ तो मिलते ही हैं, इसके अलावा बोनस भी मिलता है. जीवन लाभ पॉलिसी में तीन तरह के प्रीमियम भुगतान टर्म के साथ आती है. इसमें 10 साल, 15 साल और 16 साल का प्रीमियम भुगतान टर्म होता है. इन पीपीटी के लिए पॉलिसी का मैच्योरिटी समय 16 साल, 21 साल और 25 साल है. सोलंकी के अनुसार अगर कोई निवेशक अपनी नौकरी के शुरुआती सालों में इस स्कीम में निवेश करना शुरू करता है तो फिर उसको 16 साल वाली पीपीटी, जिसकी मैच्युरिटी 25 सालों में होगी उसमें करने के लिए कहा जाता है.

इस पॉलिसी में मिलता है लोन
इस पॉलिसी में अगर कोई निवेशक लगातार तीन साल तक प्रीमियम भरता है तो फिर उसको आगे चलकर लोन भी मिल सकता है.

पॉलिसी कैल्कुलेटर

उम्र: 23
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: ₹1000000
डेथ सम एश्योर्ड : ₹1000000
बेसिक सम एश्योर्ड: ₹1000000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फिसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: ₹87200 (83445 + 3755)
अर्धवार्षिक:₹ 44046 (42149 + 1897)
त्रैमासिक: ₹22246 (21288 + 958)
मंथली: ₹7415 (7096 + 319)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: ₹238

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: ₹85323 (83445 +1878)
अर्धवार्षिक: ₹43097 (42149 + 948)
त्रैमासिक: ₹21767 (21288 + 479)
मंथल: ₹7256 (7096 +160)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: ₹233

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: ₹8,55,107
बोनस: 2₹47000

मैच्युरिटी पर अनुमानित रिटर्न
एसए : ₹10,00,000
बोनस: ₹6,88,000
एफएबी: ₹25000

मैच्युरिटी के समय यानि 39 वर्ष की आयु पर कुल अनुमानित रिटर्न (100 % SA + Bonus +F.A.B): ₹17,13,000

उपरोक्त उदाहरण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विक्लप को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपए भरने होंगे. इस तरह उसे कुल 855107 रुपए भरने होंगे. यह रकम मैच्योरिटी पर यानी 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि ₹ 17,13,000 होगी.

Related Articles

Back to top button