बिहारराज्य

बिहार में टूटा आकाशिय बिजली का कहर, 15 मरे

बिहार : 4 दिन के ब्रेक के बाद देशभर में मानसून (monsoon) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बिहार (bihar), केरल (kerala), गुजरात (gujarat), दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र (maharashtra) में जहां भारी बारिश (rain) हो रही है, वहीं मध्यप्रदेशके कुछ हिस्सों में हो रही जोरदार बारिश से गर्मी और भीषण उमस से राहत मिली है। बिहार में 24 घंटे में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई, वहीं दिल्ली में मानसून ने रौद्र रूप दिखाया।

यहां सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उधर केरल में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। यहां 68 वर्ष का एक व्यक्ति बह गया, वहीं मुंबई के चूना भट्टी इलाके में सडक़ धंसने के बाद 15 से ज्यादा वाहन उसमें गिर गए। उधर हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी भारी बारिश के समाचार मिले हैं। देहरादून में भारी बारिश के चलते सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई है। गुजरात में भी एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

उत्तरप्रदेश, ओडिशा और गुजरात में ऊपरी हवा का साईक्लोन बनने से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश में नमी आ गई है, जिसके चलते अगले 3 से 4 दिन भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बुरहानपुर, सिवनी और शहडोल में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। टीकमगढ़ में 24 घंटे में 5 इंच बारिश हो गई है, वहीं सिवनी में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button