राज्यस्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी : दूसरे एडिशन के नए प्वॉइंट सिस्टम पर कोहली ने दी ये प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन का शेड्यूल रिलीज कर दिया है और अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन के लिए नए प्वॉइंट सिस्टम का ऐलान हो गया है. पहले एडिशन के फाइनल में केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मात देकर खिताब जीता था.

कप्तान कोहली डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन को लेकर उत्साहित हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ चार अगस्त से खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन की शुरुआत करेगी. इस एडिशन में भारत को श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज खेलेगी, वही बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज खेलनी होगी.

आईसीसी ने कोहली के हवाले से बोला कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना खुशी की बात है. कोहली के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना अच्छा और यादगार था. सिर्फ फाइनल ही नहीं, हमने चैंपियनशिप के पहले एडिशन में प्लेयर्स का भी दृढ़ संकल्प भी देखा. क्रिकेट फैन्स ने भी हमें सपोर्ट किया. मुझे यकीन है कि वो एक बार फिर से दूसरे एडिशन का इंतजार कर रहे होंगे.

ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी : दूसरे एडिशन में हर मैच में जीत पर 12 प्वॉइंट, होंगे ये बदलाव

आईसीसी ने बुधवार को ही डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन के लिए नए प्वॉइंट सिस्टम का ऐलान किया है. इसमें हर मैच जीतने पर टीम को 12 प्वॉइंट्स मिलेंगे. सीरीज कितने भी मैच की हो उससे अंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. टीम की रैंकिंग पहले की तरह अंक के परसेंट के हिसाब से होगी. मैच जीतने पर 12 अंक और 100 परसेंट ऑफ प्वॉइंट्स मिलेंगे, टाई होने पर छह अंक और 50 परसेंट ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ होने पर चार प्वॉइंट्स और 33.33 परसेंट ऑफ प्वॉइंट्स. हारने पर टीम के हिस्से में कुछ भी नहीं आएगा.

ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन का शेड्यूल यहाँ देखे

Related Articles

Back to top button