स्पोर्ट्स

दो दिन में दो अलग-अलग देशों में 2 मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

क्रिकेट में दिलचस्प और मजेदार पल आते-जाते रहते हैं। इस बार दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो दिन में दो अलग देशों में अलग- अलग टीमों के साथ खेलते हुए देख सकेंगे। सुनने में यह बहुत ‘फिल्मी’ है पर सच यही है।

cwc2015-australia

बीसीसीआई के कार्यक्रम के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया 23 फरवरी को पुणे के स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेलना होगा। इस मजेदार शेड्यूल के साथ खिलाड़ियों के व्यस्त जीवन को एक बा फिर सामने ला खड़ा किया है।

इससे पहले 1930 में इंग्लैंड टीम को भी कुछ ऐसी ही शेड्यूल का सामना करना पड़ा था। उस वक्त इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए दो अलग टीमें भेजी थीं। ऑस्ट्रेलिया के सामने भी संकट खड़ा हो गया है कि आखिर किस खिलाड़ी को किस टीम में शामिल किया जाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन काफी व्यस्तता से भरा रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड के साथ चैपल-हेडले ट्रॉफी खेलनी है। फिर पाक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।

 भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन काफी व्यस्तता से भरा रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड के साथ चैपल-हेडले ट्रॉफी खेलनी है। फिर पाक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।

Related Articles

Back to top button