ओडिशा में आकाशीय बिजली ने ढाया कहर, 9 लोगों की मौत, 12 घायल
नई दिल्ली: ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों में दो-दो और क्योंझर, ढेंकनाल और गंजम जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अप्राकृतिक मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। माझी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनका मुफ्त इलाज कराने का निर्देश दिया। बरगढ़ जिले से मिली खबर के अनुसार बरपाली ब्लॉक के मुनुपाली गांव के पास एक खेत में बिजली गिरने से 12 लोग घायल हो गए। घायल हुए 12 लोगों में से चार की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।