राज्य
टाटा लिटरेचर लाइव! 2021 के लिए साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा
नई दिल्ली। टाटा लिटरेचर लाइव! 18 से 21 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित होने वाले उत्सव के समापन पर 2021 के लिए साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा की गई।
द फस्र्ट बुक अवार्ड – रिजुला दास (पैन मैकमिलन) की कृति ए डेथ इन शोनागाछी ने जीता। इरविन एलन सीली (पेंगुइन रैंडम हाउस) की असोका: ए सूत्र ने बुक ऑफ द ईयर अवार्ड (फिक्शन) जीता, जबकि कविता अय्यर (हार्पर कॉलिन्स) की लैंडस्केप्स ऑफ लॉस : द स्टोरी ऑफ ए इंडियन ड्राउट ने गैर-फिक्शन श्रेणी में फस्र्ट बुक अवार्ड जीता।
गजाला वहाब (अलेफ) की किताब बॉर्न ए मुस्लिम : सम ट्रुथ्स अबाउट इस्लाम इन इंडिया ने बुक ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। तमाल बंद्योपाध्याय (रोली बुक्स) की पैन्डेमोनियम : द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजेडी को बिजनेस बुक ऑफ द ईयर चुना गया।
हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिशर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता।