फीचर्डराष्ट्रीय

LIVE धरनास्थल पर ही ममता कैबिनेट की बैठक शुरू, चुनाव आयोग से की शिकायत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना सोमवार को भी जारी है।
समाजवादी पार्टी नेता किरणमय नंदा ने धरनास्थल पर पहुंचे।
शारदा चिट फंड केस में कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई।
पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में संसद में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा स्थगित।
पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गए सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
LIVE धरनास्थल पर ही ममता कैबिनेट की बैठक शुरू, चुनाव आयोग से की शिकायतलाइव अपडेट
ममता बनर्जी धरनास्थल पर ही राज्य की कैबिनेट की बैठक कर रही हैं। वहीं आज राज्य विधानसभा में बजट पेश होना है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी विधानसभा नहीं जाएंगी। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में आज दार्जिलिंग में रैली निकाली।

भाजपा के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में मामले पर चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव शामिल थे। सीतारमण ने कहा, ‘हम लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण चाहते हैं। हम आयोग की नजर में कुछ घटनाओं को लेकर आना चाहते थे जिसमें कि टीएमसी का पूर्ण सहयोग है। हमने यह ध्यान दिलाया है कि टीएमसी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।’

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त निदेशक इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) मनोज लाल ने राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना जारी है। धरनास्थल पर ही ममता ने अपने नियमित काम को जारी रखने के लिए दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।

अनिल बलूनी और मुकुल रॉय चुनाव आयोग पहुंचे हैं। वह पश्चिम बंगाल में ममता द्वारा रैलियां करने की इजाजत न देने के विरोध में आयोग गए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सीबीआई के अफसरों के साथ बदसलूकी हुई और उन्हें हिरासत में लिया गया। वहीं गृहमंत्री से बातचीत के बाद राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है। सरकारी वकील ने अदालत से कहा कि सबूत नष्ट हो सकते हैं। सरकार ने अदालत से इस मामले में आज ही सुनवाई करने की मांग की थी। इसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज ही सुनवाई हो जरूरी नहीं है।
सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिट फंड मामले में जांच में सहयोग करने के निर्देश देने के लिए पहुंची है। सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को कई बार समन जारी किया गया लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया और बाधाएं खड़ी कीं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने एक बयान में कल कहा, ‘हम ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार की निरंकुशता और अत्याचार के खिलाफ उठाए गए रुख की सराहना और समर्थन करते है। हम इस दृढ़ता और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में उनके पीछे खड़े हैं।’

ममता सरकार के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई अर्जी देगी। चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा पहुंचाने की वजह से अर्जी दी जाएगी। जिसपर की अदालत सुनवाई करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोलकाता नहीं जाएंगे। टीएमसी ने राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है। आप ने भी चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है। वहीं भाजपा का कहना है कि ममता जी काफी घबराई हुई हैं। समाजवादी पार्टी के नेता किरणमय नंदा पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं।

कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘संविधान बचाओ’ धरना स्थल से उनसे मुलाकात करने के बाद रवाना हो गए हैं। छोटा सा ब्रेक लेने के बाद मुख्यमंत्री अपने धरनास्थल पर वापस लौट गई हैं। उन्होंने कल रात अपना धरना शुरू किया था।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों के साथ बिना कुछ खाए रातभर अस्थायी मंच पर बैठी रहीं। बनर्जी ने धरना स्थल पर मौजूद पत्रकारों से कहा, ‘यह एक सत्याग्रह है और जब तक देश सुरक्षित नहीं हो जाता मैं इसे जारी रखूंगी।’

आंध्र प्रधेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के मुखिया नारा चंद्रबाबू नायडू ने पंश्चिम बंगाल में सीबीआई मामले को लेकर कहा, ‘हम आज दिल्ली में विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर एक कार्य योजना का मसौदा तैयार करेंगे। टीडीपी के सांसद आज विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ जोरदार विरोध करेंगे।’

ईवीएम के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस सहित 22 विपक्षी पार्टियां आज चुनाव आयोग के पास जाएंगी। ममता बनर्जी का संविधान बचाओ धरना लगातार जारी है। सभी विपक्षी पार्टियां एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगी और उसे चुनाव आयोग के पास जमा करवाएंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई के मुद्दे पर वह कल रात से ही धरना दे रही हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और भूपेंद्र यादव सहित भाजपा का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।

क्या हैं कानूनी पहलू

संविधान विशेषज्ञों का कहना है कि सीबीआई के पास बंगाल में जांच करने का अधिकार नहीं है। 16 नवंबर 2016 को बंगाल सरकार ने दिल्ली पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत सीबीआई को दी गई मान्यता और सहमित को वापस ले लिया था। जिसके बाद से जांच एजेंसी बिना रोक-टोक राज्य में कोई कार्य नहीं कर सकती है। अब उसे कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार की अनुमति चाहिए।

सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह का कहना है कि सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेना गलत है। मेरा मानना है कि इस तरह की कार्रवाई के लिए सीबीआई को राज्य सरकार से बात करनी चाहिए थी। यदि सरकार अनुमति नहीं देती तो सीबीआई को किसी भी तरह के टकराव से बचते हुए कोर्ट के पास जाना चाहिए था।

यह हैं आगे के कानूनी विकल्प

सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने बताया कि केंद्र और राज्य की एजेंसियां एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। यह एक संवैधानिक संकट है। ऐसे में कलकत्ता हाईकोर्ट चाहे तो संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत स्वत: संज्ञान ले सकता है। दोनों पक्षों के अधिकारों को हाईकोर्ट तय करेगा।

संविधान विशेषज्ञ के मुताबिक यदि राज्य सरकार सीबीआई को रोकती है तो इससे कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी। ऐसे में केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राज्य सरकार के शासन को खत्म करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर सकता है।

क्या है चिटफंड घोटाला

पश्चिम बंगाल से जुड़े शारदा ग्रुप ने 2013 में गलत तरीके से निवेशकों से पैसे जुटाए और उन्हें वापस नहीं किया। शारदा ग्रुप पर करीब 10 लाख निवेशकों से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने का अनुमान है। वहीं रोजवैली के अध्यक्ष गौतम कुंडु पर आरोप है कि उन्होंने चिटफंड योजनाओं के जरिये छोटे निवेशकों के साथ करीब 17,000 करोड़ रुपये की ठगी की है। माना जाता है कि इन दोनों कंपनियों के तार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से भी जुड़े हुए हैं।

हाई प्रोफाइल हस्तियों से जुड़े हैं दोनों मामले

दोनों चिटफंड घोटालों की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में 11 जनवरी को सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। शारदा घोटाले में संलिप्तता के चलते तृणमूल नेता कुणाल घोष भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रोज वैली चिटफंड घोटाले में शामिल होने के आरोप में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और तापस पॉल को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। शारदा के चेयरमैन सुदीप्त सेन हैं। सेन पर आरोप है कि उन्होंने कथित फ्रॉड करके फंड का गलत इस्तेमाल किया।

कोलकाता में रोजवैली और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से जुड़ी फाइलें गायब होने को लेकर कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंचे 15 सीबीआई अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के बीच रविवार को टकराव हुआ। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के सभी अधिकारियों को हिरासत में लिया। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी भी अपने अधिकारी के पक्ष में धर्मतल्ला इलाके में धरने पर बैठ गईं।

मुख्यमंत्री, प्रदेश के डीजीपी और मेयर भी कमिश्नर के घर पहुंचे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जंग का एलान कर दिया। ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना जारी है। चालीस करोड़ रुपये के शारदा चिट-फंड घोटाले में रविवार को कोलकाता पुलिस और सीबीआई में तनातनी के बाद कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया। इन सबने केंद्र सरकार को जमकर कोसा।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी रविवार रात को आठ बजे से ही केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं। यह धरना उन्होंने राज्य के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को चिटफंड घोटाले के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए आए सीबीआई अधिकारियों के विरोध में बैठी हैं। उनका कहना है कि यह संकट खत्म न होने तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले वह धरनास्थल के पास ही बने एक कमरे में मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी और सदन को फोन से संबोधित करेंगी।

Related Articles

Back to top button