फीचर्डराज्य

LoC पर पाक ने फिर की गोलाबारी, केजी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन

पाक सेनाध्यक्ष के पीओके में एलओसी पर दौरे के कुछ ही घंटे बाद पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले की कृष्णा घाटी, बलनोई तथा मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया।
LoC पर पाक ने फिर की गोलाबारी, केजी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन
 
भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। गोलाबारी इतनी भयंकर थी कि गोलों की आवाज देर रात तक पुंछ शहर में गूंजती रही। इससे पहले तीन जून को पाक सेना ने गोले बरसाए थे।शनिवार को रात 8:20 बजे पाकिस्तानी की ओर से गोलाबारी शुरू की गई।

पहले तो हल्के हथियारों से गोलाबारी की गई, लेकिन इसके बाद मोर्टार दागे जाने लगे। 82 एमएम तथा 120 एमएम के गोले दागे गए। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना की ओर से आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने के मकसद से गोलाबारी की जा रही है।

पुंछ के रास्ते घुसपैठ की साजिश

उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशें लगातार विफल होने से बौखलाए पाक की ओर से अब कृष्णा घाटी सेक्टर से घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गोलों की आवाज दूर तक सुनी गई।

साथ ही लपटें भी उठती देखी गईं। रात में अचानक शुरू हुई गोलाबारी से ग्रामीणों में दहशत है। लोग घरों में दुबके रहे। स्थानीय प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

साजिशों को नाकाम करने में जुटी सेना

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर दोहरी साजिश रची जा रही है। एक ओर जहां पिछले 3 दिनों से कश्मीर घाटी से सटी एलओसी पर पाक के आतंकियों द्वारा घुसपैठ की साजिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर जम्मू संभाग के एलओसी से सटे इलाके में गोलाबारी की जा रही है।

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही साजिशों के बीच सेना के जवानों को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है। एलओसी पर घुसपैठ रोकने और आतंकियों का अंत करने के लिए कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में सेना का स्पेशल फोर्सेज के जवानों के साथ गहन तलाशी अभियान जारी है। 

 

Related Articles

Back to top button