टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
दिल्ली के रोहिणी में मिली अज्ञात वस्तु, ‘कुछ भी संदिग्ध नहीं’: पुलिस
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के रोहिणी में गुरुवार शाम को एक अज्ञात संदिग्ध वस्तु मिली है। हालांकि, बम के दस्ते को बॉक्स के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को भी बुलाया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके को सील कर दिया और इलाके को खाली कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने आसपास के इलाकों को घेर लिया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस संभावित आतंकी हमलों के मद्देनजर हाई अलर्ट पर है।