ज्ञान भंडार

LOC पर 5 वर्षों में सबसे बड़ा आतंकी ठिकाना ध्वस्त

militent-hindout-5621e84714dd2_exlदस्तक टाइम्स/एजेंसी :
पुंछ के साब्जियां सेक्टर के चापड़ियां जंगल में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को एक आतंकी ठिकाने से 20 कलो विस्फोटक, पांच आईईडी और तीन आईईडी टाइमर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए। बीते पांच साल में सेना द्वारा धवस्त क‌िया गया सबसे बड़ा हथ‌ियारों का जखीरा है।

सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाना नष्ट कर दिया, हालांकि कोई आतंकी नहीं लगा। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार आतंकी ठिकाने से एक एके-47 राइफल, 1 पीका राइफल, एके की 10 मैगजीन, एके की 1063 गोलियां, 4 पिस्टल, पिस्टल की 6 गोलियां, 2 यूबीजीएल ग्रेनेड, 2 यूबीजीएल लांचर, 2 बैट्री आईईडी, 500 ग्राम विस्फोटक, वायर 15 मीटर, फायरिंग केबल 20 मीटर, 2 हैंडग्रेनेड चाइनीज, एक रेडियो, एक टार्च, एक मोबाइल फोन, पेंसिल सेल 12 और दो बैग आदि शामिल हैं।

सेना की 5/4 गोरखा रेजीमेंट के कमांडिंग अफसर कर्नल जे वी सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह तड़के करीब चार बजे जिले के साब्जियां सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास चापड़ियां क्षेत्र में गोरखा राइफल्स, पुलिस और एसओजी के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान मेटल डिटेक्टर में विस्फोटक होने का पता चला।

 

Related Articles

Back to top button