ज्ञान भंडार

सावधान! 11 फर्जी कंपनियों के निशाने पर हजारों डीलर

fraud-55a00b54282c8_exlstहिमाचल के उद्योग जगत में 11 फर्जी कंपनियों ने करोड़ों के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। हिमाचल के हजारों डीलर शातिरों के निशाने पर हैं। इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का यह फ्रॉड इन 11 फर्जी कंपनियों के नाम पर हुआ है। प्रदेश के विभिन्न बाजारों में एजेंट के रूप में शातिरों ने बड़े कारोबारियों को झांसे में लेकर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया।

इस मद में टैक्स लाभ उद्यमी को सिर्फ हिमाचल के उद्योगों से ही कच्चे या अन्य सामान की खरीद पर मिलता है। शातिरों ने इसका फायदा उठाया। बड़े कारोबारियों को अधिक आईटीसी लाभ दिलाने की बात कहकर कागजों में चल रही कंपनियों ने फर्जी खरीद बिल आईटीसी क्लेम करने वाले बड़े कारोबारियों तक पहुंचाए।

इसके बदले में कमीशन लेकर उन्हें वास्तविक से अधिक आईटीसी लाभ पहुंचाने की कोशिश हुई। इन फर्जी कंपनियों का खुलासा आबकारी एवं कराधान विभाग (उड़नदस्ता) परवाणू दक्षिण वृत्त ने जांच के दौरान किया है। इसकी पुष्टि उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त डॉ. सुनील कुमार ने की है।

 

इनपुट टैक्स क्रेडिट उद्योग या कारोबारी को मिलने वाला टैक्स लाभ है। उत्पादन या कारोबार के लिए हिमाचल के भीतर ही सामान खरीदने वालों को यह लाभ मिलता है। मासिक, तिमाही या सालाना टैक्स के दौरान विभाग यह लाभ देता है।

छोटे कारोबारी निशाने पर- शातिर छोटे कारोबारियों के टिन (टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर) पर भी फ्रॉड कर रहे हैं। विभाग के सॉफ्टवेयर में यह खामी है कि क्लेमकर्ता जब परचेज दिखाने के समय विभाग की साइट पर किसी भी कंपनी की टिन डालता है, उसे सॉफ्टवेयर उठा लेता है।

65000 डीलर शातिरों के निशाने पर- शातिरों के निशाने पर प्रदेश के करीब 65000 पंजीकृत डीलर हैं। शातिर किसी के भी टिन नंबर को विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से परचेज दिखा रहे हैं। लिहाजा मासिक, तिमाही या सालाना टैक्स रिटर्न भरने वाले सावधान रहें।

विभाग शातिरों से अभी तक दूर- विभाग ने इन फर्जी फर्मों का खुलासा तो कर दिया है, लेकिन इन्हें चलाने वाले शातिरों तक नहीं पहुंच सका है। दो मामलों में तो विभाग ने एफआईआर भी दर्ज कराई है।

01- एमएस दीप इंटरप्राइजेज बद्दी
टिन 02030201790: पता : शॉप नंबर 14, मार्केट कमेटी बिल्डिंग बद्दी।
02- एमएस एसके ट्रेडर बद्दी
टिन 203020193: पता : अवतार मार्केट, नजदीक भारद्वाज अस्पताल, साई रोड बद्दी।
03- एमएस हिंदुस्तान फायर प्रोटेक्शन बद्दी
टिन 02030201105: पता- शॉप नंबर 09, नजदीक पोस्ट आफिस बद्दी।
04- एमएस सेंच्युरी सेल्स कॉरपोरेशन परवाणू
टिन 02020600978: पता- एनएच 22, सेक्टर 06 परवाणू सोलन।
05- एमएस अल्फा इंटरनेशनल सोलन
टिन 02020201159: पता- रबौण उदय विहार सोलन।
06- नीलकंठ मोटर्स मंडी
टिन 02090100855: पता- 313/13, सौली खड्ड, मंडी
07- एमएस ग्लोबलस सेल परवाणू
टिन 02020501233: पता- कसौली रोड, सेक्टर टू परवाणू।
08- एमएस यूनिवर्सल सेल्स परवाणू
टिन 02020501233: पता- कसौली रोड सेक्टर टू परवाणू।
09- एमएस केए डिस्ट्रीब्यूटर कालाअंब
टिन 02040400196: पता- नजदीक पुलिस स्टेशन कालाअंब।
10- एमएस गर्व सेल्स कारपोरेशन परवाणू
टिन 02020601019: पता- कसौली रोड सेक्टर टू परवाणू।
11-विकास इंटरप्राइजेज
टिन 02020500068: पता- प्लॉट नंबर 04, सेक्टर 02 परवाणू।

 

Related Articles

Back to top button