ज्ञान भंडार

‘बोले सो निहाल’ से गूंजा पठानकोट

acr300-568c06d34fd2d05blsp9_2691034_c1_CMYशम पिता साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में समूह गुरुद्वारा साहिबानों की ओर से नगर कीर्तन का निकाला गया। इस दौरान बोले सो निहाल के जयकारों गूंजते रहे।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा सरांई मौहल्ला से पांच प्यारों के नेतृत्व अध्यक्ष हरदीप सिंह माकन की देखरेख में निकाला गया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा सरांई मोहल्ला से शुरू होकर इन्दिरा कालोनी, रेलवे रोड, बाल्मीकि चौक, गांधी चौक, डाकखाना चौक, गाड़ी अहाता चौक, काली माता मंदिर रोड, पटेल चौक, ढागूं रोड से होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा माडल टाऊन में संपन्न हुआ।

नगर कीर्तन में जत्थेदार केसर सिंह फुलवाड़ी गतका पार्टी के सिंह व सिंहनियों ने गतके के हैरतअंगेज करतब दिखाए। नगर कीर्तन का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा सराई मौहल्ला, गुरुद्वारा दमदमा साहिब मीरपुर कालोनी, गुरुद्वारा संत आश्रम, गुरुद्वारा गुरु गोबिन्द सिंह नगर, गुरुद्वारा माडल टाऊन, गुरुद्वारा रेलवे रोड, गुरुद्वारा कलगीधर भदरोया, गुरुद्वारा गुरु नानक सभा सुंदर नगर, गुरुद्वारा दशमेश गार्डन कालोनी, गुरुद्वारा सिंह सभा मोहल्ला सिंहपुरा, गुरुद्वारा अबरोल नगर , बेबे नानकी स्त्री सत्संग सभा, सरबत खालसा संस्था, स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार केसर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, लुबाना वेलफेयर एसोसिएशन, रामगढ़िया सेवक सभा ने सहयोग दिया।

इस अवसर पर मेयर अनिल वासुदेवा, हरदीप सिंह लमीनी, जीएस सेठी, जत्थेदार जसबीर सिंह संधू, गुरदीप सिंह गुलाटी, अनिल रामपाल, दविंद्र पाल सिंह, विजय पासी, एसएस बावा, जतिंद्र सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button