ज्ञान भंडार

पानीपत रिफाइनरी में एक बार फिर मलिक गुट के साथ सरकार की बातचीत शुरू

पानीपत। जाट आरक्षण समेत 7 मांगों को लेकर यशपाल मलिक गुट द्वारा पिछले 23 दिन से जारी धरने प्रदर्शन के बीच आज एक बार फिर सरकार और जाट प्रतिनिधियों के बीच पानीपत में बातचीत शुरू हो गई है। पानीपत रिफाइनरी के कम्यूनिटी हॉल में ढेसी कमेटी और जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं।
पानीपत रिफाइनरी में एक बार फिर मलिक गुट के साथ सरकार की बातचीत शुरू
 

– बैठक दोपहर 3 बजे के बाद शुरू हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह निर्णायक रहेगी, कोई समाधान जरूर निकलेगा।
– यशपाल मलिक के साथ हर जिले के धरनों से 5 प्रतिनिधि जबकि सरकार की तरफ से 5 सदस्यीय ढेसी कमेटी बातचीत कर रही है।
– वहीं इससे पहले भी सरकार और जाट प्रतिनिधियों के बीच पानीपत रिफाइनरी में बैठक हुई थी लेकिन वह विफल रही थी।
 
रविवार को मनाया गया था बलिदान दिवस
– धरनों पर 22वें दिन रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम बलिदान दिवस मनाया गया था।
– इस दौरान रोहतक के जसिया और सोनीपत के गोहाना में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक पहुंचे थे।
– धरनों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई रूटों पर रोडवेज बसें नहीं चलीं तो कई जगह रूट डायवर्ट कर वाहनों को चलाया गया।
– सोनीपत, पानीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा दिनभर बंद रही, जो देर रात तक सभी जिलों में शुरू कर दी गई थी।
 
ये प्रस्ताव हुए थे पास
– एक मार्च से भिवानी, जींद, कैथल, पानीपत, हिसार, करनाल, दादरी, कुरुक्षेत्र, मेवात पंचकूला में धरने बढ़ाए जाएंगे। रोहतक, झज्जर सोनीपत में एक-एक धरना ही रहेगा। कुल धरने 30 हो जाएंगे।
– 26 फरवरी को काला दिवस मनाएंगे। धरनों पर महिलाएं काला दुपट्टा पुरुष काली पट्टी या काली पगड़ी पहनकर आएंगे।
– एक मार्च से सरकार के साथ असहयोग की शुरुआत होगी। बिजली, पानी के बिल सरकारी कर्ज का भुगतान नहीं होगा। एक दिन के लिए दूध-सब्जी की सप्लाई बंद होगी। इसके लिए तारीख की घोषणा 26 फरवरी को होगी।
– दिल्ली के जाट 2 मार्च को राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। हर दिन प्रदर्शन होगा। इसमें यूपी के जाट भी आएंगे।
– देशभर के जाटों का संसद सत्र के दौरान संसद घेराव के लिए दिल्ली कूच होगा। घेराव की तारीख का ऐलान 2 मार्च को दिल्ली में होगा।
– जन प्रतिनिधियों से धरनों का लिखित समर्थन पत्र 27 फरवरी तक प्राप्त किया जाएगा। समर्थन करने वालों की लिस्ट जारी होगी।
– देश प्रदेश में 36 बिरादरी का भाईचारा मजबूत करने के लिए बैठक सम्मेलन, रैलियां होंगी।
– शादियों में डीजे बजाना, शराब पीना, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों का त्याग करना।

Related Articles

Back to top button